ख़बर

BREAKING: बीजेपी नेता के गर्दन को मारी गोली, हालत नाजुक

रांची:  बाइक सवार तीन अपराधियों ने रविवार शाम सात बजे धुर्वा बस स्टैंड के समीप एक दुकान पर बैठे पूर्व पार्षद व भाजपा नेता वेद प्रकाश सिंह BJP leader Ved Prakash Singh को गोली मार दी. गोली उनकी गर्दन में लगी है. उन्हें पारस अस्पताल Paras Hospital में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. विधानसभा थाना क्षेत्र की पुलिस घटना का प्रारंभिक कारण पुरानी रंजिश मान रही है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी है.

वार्ड 39 के पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह शाम करीब सात बजे धुर्वा बस स्टैंड के समीप राजू चाय दुकान से सटे यदुवंशी स्पोर्टस वीयर नामक दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठे थे. बगल में आर्यन नामक सैलून भी खुला था. चाय दुकानदार राजू ने बताया कि घटना से कुछ मिनट पहले वेदप्रकाश सिंह ने मुझसे पानी मांग कर पीया. वह पानी पिलाने के बाद गिलास रखने दुकान के अंदर चला गया. जानकारी के अनुसार, इसी दौरान एक बाइक से तीन अपराधी वहां पहुंचे और कुर्सी पर बैठे वेदप्रकाश सिंह पर गोली चला दी, जो उनकी गर्दन के पीछे लगी.

Related Articles

Back to top button