IPL मैच में सट्टा खिलाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार:कबीरधाम पुलिस ने सायबर सेल की मदद से अलग-अलग क्षेत्रों से सटोरियों को पकड़ा

कबीरधाम जिले में पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए विभिन्न थाना-चौकी क्षेत्रों से 6 आरोपियों को आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
आरोपियों के नाम
1. अमित चन्द्रवंशी, निवासी खरहट्टा थाना पांडातराई
2. अजय चन्द्रवंशी, निवासी लखनपुर थाना पिपरिया।
3. जगतारण सोनवानी, निवासी जमुनिया थाना कवर्धा।
4. मुकेश सिंह ठाकुर, निवासी सारंगपुर खुर्द थाना कवर्धा।
5. चन्द्रहास चन्द्रवंशी, निवासी कुसुमघटा थाना बोड़ला।
6. मुकेश जायसवाल, निवासी रामनगर कवर्धा थाना सीटी कोतवाली।
सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 6/7 के तहत न्यायालय में पेश किया। एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले में बढ़ते अपराध को रोकने पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुछ लोग आईपीएल मैच में हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खिला रहे हैं, जिस पर पुलिस ने सायबर सेल और मुखबिर की मदद से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।