ख़बर
कॉफी शॉप के वॉशरूम में कैमरा, वॉशरूम के डस्टबिन में था छेद, घबराई महिला
बेंगलुरु: बेंगलुरु के एक फेमस कॉफी आउटलेट के वॉशरूम में एक संदिग्ध मोबाइल कैमरा पाया गया है। जानकारी के मुताबिक वॉशरूम के डस्टबिन में मोबाइल कैमरा लगाया गया था और इसमें करीब दो घंटे की रिकॉर्डिंग भी थी। बीईएल रोड पर स्थित ‘थर्ड वेव कॉफी’ आउटलेट के वॉशरूम में कैमरा पाया गया है। आरोप है कि यहां काम करने वाले एक कर्मचारी ने ही यह हरकत की थी। इन्स्टाग्राम पर ‘गैंग्स ऑफ सिनेपुर’ नाम के एक हैंडल पर स्टोरी पोस्ट करके इस घटना के बारे में बताया गया है। इस स्टोरी में कहा गया. मैं बेंगलुरु के थर्ड वेव कॉफी आउटलेट में गया था। यहां एक महिला को वॉशरूम में फोन मिला जिसे डस्टबिन में छिपाया गया था। इसमें दो घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग थी। इसका फेस शीट की तरफ किया गया था। इसे फ्लाइट मोड पर रखा गया था ताकि कोई शोर ना हो।