छत्तीसगढ़

जमीन की मालकिन बन गई फर्जी महिला, धोखाधड़ी के तहत FIR दर्ज

जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता की मां आशालता तुराटे और सेक्टर-6 भिलाई की प्रभा जैन के नाम दुर्ग के कातुलबोड़ में एक एकड़ 10 डिसमिल जमीन राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। साल 1989-90 में शिकायतकर्ता राकेश तुराटे के पिता रमेश तुराटे ने भिलाई इस्पात संयंत्र में सेवारत रहते हुए पड़ोसी प्रभा जैन के साथ मिलकर जमीन खरीदी थी। इस जमीन का अचानक फर्जी तरीके से सौदा कर दिया गया। जिसमें राकेश तुराटे की मां की हमनाम आशालता नामक महिला ने फर्जी पहचान के आधार पर पावर ऑफ अर्टानी प्रताप मजूमदार को सौंप दिया। इस फर्जी मामले में राजनांदगांव शहर के रहने वाले केशव देवांगन और हेमंत सेन भी सहभागी बने।राजनांदगांव। एक फर्जी महिला को असली भूमि मालिक बताकर साजिश के तहत रजिस्ट्री कर भूखंडों को बेचने के मामले में बसंतपुर पुलिस ने एक महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत जुर्म दर्ज किया है। षडयंत्र के तहत किए गए इस कृत्य को पुलिस ने जालसाजी का मामला मानकर सभी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दुर्ग जिले के अंडा थाना आमटी के रहने वाले राकेश तुराटे ने पिता और पड़ोसी के द्वारा संयुक्त रूप से खरीदे गए एक भूमि को फर्जी तरीके से बेचने के मामले में पुलिस से शिकायत की थी।

Related Articles

Back to top button