छत्तीसगढ़

CG CRIME: सिरफिरे पोते ने त्रिशूल घोंपकर की दादी की हत्या, फिर मंदिर जाकर शिवलिंग पर चढ़ाया खून

दुर्ग। नंदिनी थाना क्षेत्र के नंदकट्टी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पोते ने अपनी 77 वर्षीय दादी रुक्मणि गोस्वामी की त्रिशूल से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, हत्यारे ने अपनी दादी के सिर पर त्रिशूल मारकर उनकी जान ले ली और फिर नजदीक के शिवलिंग पर उनका खून चढ़ा दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही नंदिनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे यह पता चला है कि पूरा मामला अंधविश्वास से जुड़ा हुआ है। आरोपी खुद को बड़ा शिव भक्त बताता है और उसने खून से “श्री शिवाय नमस्तुभ्यम” भी लिखा है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अंधविश्वास के इस पहलू को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button