छत्तीसगढ़

CG NEWS: हाथियों ने दौड़ाया बाल-बाल बचा बाइक सवार युवक

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे हाथियों के दल से बाइक सवार युवक का बुधवार सुबह सामना हो गया। हाथियों ने युवक को दौड़ाया तो युवक बाइक छोड़कर भाग निकला। गिरने से युवक को चोटें आई हैं। हाथियों ने युवक की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया है। 9 हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए आसपास के आधा दर्जन गांवों में वनविभाग ने मुनादी कराई है।

जानकारी के मुताबिक, प्रतापपुर धरमपुर सर्किल में 9 हाथी कई दिनों से विचरण कर रहे थे। मंगलवार को हाथी राजपुर वनपरिक्षेत्र के गोपालपुर सर्किल में चले गए थे। बुधवार सुबह नौ हाथियों का दल वापस प्रतापपुर के धरमपुर सर्किल में घुस गया। हाथी सुबह कनकनगर-गोपालपुर मार्ग में आ गए।

बुधवार सुबह कनकनगर निवासी युवक नितेश पंडो अपनी बाइक से गोपालपुर की ओर जा रहा था। अचानक हाथियों को सामने देखकर उसने बाइक को रोक दी। हाथियों ने युवक को दौड़ाया तो वह बाइक छोड़कर भाग निकला। भागने के दौरान वह बाइक से गिरकर घायल हो गया। उसके चेहरे एवं हाथ में चोटें आई हैं।

घायल युवक को उपचार के लिए प्रतापपुर हॉस्पिटल में दखिल किया गया है। हाथियों ने युवक की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया है। हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीण सहमें हुए हैं। हाथियों ने गन्ने एवं धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है।

प्रतापपुर एसडीओ फारेस्ट आशुतोष भगत ने बताया कि हाथियों की मौजूगदी को देखते हुए धरमपुर, टूकुडांड, कनकनगर, गणेशपुर, गोटगवां, सिलफिली आदि गांवों में मुनादी कराई गई है। हाथियों द्वारा फसलों के नुकसान का मुआवजा प्रकरण बनाने के लिए आंकलन किया जा रहा है।

किसानों की मुसीबत, तैयार फसलों को नुकसान हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीण सहमें हुए हैं। धान की फसल तैयार हो चुकी है। वहीं गन्ने की फसल भी तैयार है। हाथी धान एवं गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों को नुकसान का पूरा मुआवजा नहीं मिल पाता है। इसलिए किसान परेशान हैं।

Related Articles

Back to top button