छत्तीसगढ़

ड्रोन से दवाइयों की सप्लाई मरीजों का सैंपल लेकर लौटेगा

रायपुर एम्स में अब ड्रोन से दवाई भेजने की शुरुआत हो गई है। फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। इसके तहत धरसींवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ड्रोन दवाएं लेकर जाएगा साथ ही मरीजों के जांच सैंपल लेकर वापस भी लौटेगा।

इस सुविधा की शुरुआत मंगलवार को रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की। उन्होंने AIIMS ऑडिटोरियम के बाहर रिमोट का बटन दबाकर ड्रोन उड़ाया। आने वाले दिनों में इसे आस-पास के अस्पतालों के लिए भी शुरू किया जाएगा।

AIIMS से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ड्रोन सेवा को दूरस्थ इलाकों में मेडिकल फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए किया गया है। ड्रोन ना सिर्फ दवाओं को लेकर धरसींवा अस्पताल पहुंचेगा बल्कि वहां से डॉक्टरों की टीम CHC में पहुंचे हुए मरीजों के ब्लड और यूरिन जैसे सैंपल ड्रोन के सहारे वापस AIIMS भेजेगी।

ड्रोन सेवा की शुरुआत केंद्र सरकार की तरफ से की गई है। ये केंद्र सरकार के टीकाकरण सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए एक पहल है। इसके लिए केंद्र की तरफ से U-WIN पोर्टल का उद्घाटन भी किया गया है।

Related Articles

Back to top button