छत्तीसगढ़
CG: लाखों का सरिया लेकर निकला ट्रक चालक गायब, केस दर्ज
दो दिन बाद 29 जुलाई को जब भोपाल के अंशुल अग्रवाल ने ड्राइवर को फोन किया, तो 100 किमी दूर होने की बात रवि ने कही। इसके बाद उससे दोबारा संपर्क नहीं हो सका। तब यह समझ आ गया कि ट्रक चालक लाखों का सरिया लेकर भाग हो गया है। ऐसे में बीएस स्पंज प्राइवेट लिमिटेड तराईमाल के सेल्समैन विशाल त्रिपाठी ने मामले की सूचना थाना में दी। जब ट्रक चालक रवि भोपाल से 100 किमी दूर था और उसके बाद दोबारा उसे मोबाइल पर कॉल लगाया गया, तो उसने मोबाइल रिसीव नहीं किया। इसके बाद सेल्समैन विशाल ने भी उसे मोबाइल पर कॉल किया, तब मोबाइल बंद मिला। उसके बाद उससे संपर्क नहीं हो सका। इस संबंध में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि, अमानत का खयानत का मामला दर्ज किया गया है। लाखों का टीएमटी सरिया लेकर ट्रक चालक निकला था। मामले में आरोपी की पतासाजी पुलिस कर रही है।. रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तराईमाल से लाखों की सरिया लोड ट्रक भोपाल के लिए निकली थी। लेकिन दो दिन बाद भी ट्रक भोपाल नहीं पहुंचा और रास्ते से चालक गायब हो गया। पुलिस ने अमानत का खयानत का अपराध दर्ज कर लिया है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि, 27 जुलाई की सुबह ट्रक ड्राइवर रवि सिंह को बीएस स्पंज प्राइवेट लिमिटेड तराईमाल से सरिया टीएमटी 35.040 मैट्रिक टन जिसकी कीमत 17,43,857 रुपए है। उसे लोड कर अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी बरखेडी कला रातीबढ रोड भोपाल मध्य प्रदेश भेजा गया था।