ख़बर

Chhattisgarh: 7वीं की छात्रा के साथ रेप

बालोद balod news । जिले से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. घर में कोई नहीं होने का फायदा उठाकर युवक कक्षा 7वीं में पढ़ने वाली नाबालिग से दुष्कर्म rape करता रहा. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पास्को समेत विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर कर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही. chhattisgarh news जानकारी के मुताबिक, घर में 7 साल की पीड़ित बच्ची और पांच साल के भाई दोनों ही रहते थे. इनकी मां पांच साल पहले घर छोड़कर भाग गई है. वहीं पिता भी दूसरे जिले काम करने गया था. घर में कोई नहीं होने का फायदा उठाकर आरोपी लगातार बच्ची से दुष्कर्म करता रहा. इस घटना की जानकारी पीड़िता ने गांव में कुछ लोगों को दी. गांव में पहले मामले को दबाने का प्रयास किया गया. फिर पूरे गांव में हल्ला होने पर थाने में इस मामले की शिकायत की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी 25 वर्षीय कार्तिक तारम पिता लल्लू सिंह तारम को गिरफ्तार किया है

Related Articles

Back to top button