छत्तीसगढ़ में जलती लकड़ी से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला:पड़ोसी गांव के लड़के के साथ भाग गई थी वाइफ, खाना नहीं देने पर मर्डर
बलरामपुर जिले में युवक ने शराब के नशे में अपनी दूसरी बीवी को जलती लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि खाना नहीं बनाने की बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। पत्नी पहले किसी और लड़के के साथ भी भाग गई थी, जिससे गुस्से में था। पूरा मामला कुसमी थाना क्षेत्र के डहूबाग गांव का है।
मिली जानकारी के मुताबिक 27 अगस्त को बुधू कोरवा (38) गांव में घूम-घूमकर शराब पी रहा था। इसके बाद रात को अपने घर पहुंचा। जहां पत्नी के साथ भी बैठकर शराब पी। शराब पीने के बाद आरोपी अपनी पत्नी सुखमनिया से खाना मांगने लग गया, लेकिन घर में खाना बना ही नहीं था।
खाना नहीं बनाने को लेकर दोनों में विवाद
पत्नी ने बताया कि खाना नहीं बना है। इस बात को लेकर पति बुधू कोरवा गुस्से में आ गया। घर के चूल्हे में जलती हुई लकड़ी से अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद गांव वाले इकट्ठा हुए और पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की
कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सुबह होते ही महिला की डेथ बॉडी को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी पति से पुलिस ने पूछताछ की।
6 महीने पहले किसी और के साथ भाग गई थी पत्नी
आरोपी ने बताया कि 6 महीने पहले पत्नी पड़ोसी गांव के लड़के साथ भाग गई थी। उसी के साथ रह रही थी। इसके बाद इसकी जानकारी उसे लगी। वह उस गांव में पहुंचा और पत्नी को डरा धमकाकर ले आया था। दोनों साथ में रहने लगे थे। इसी बात से वह नाराज था और पहले से ज्यादा शराब पीने लगा था।