छत्तीसगढ़
नगर निगम की सामान्य सभा में बवाल, पार्षदों के बीच हुई मारपीट, देखे VIDEO
राजनांदगांव। आज नगर निगम की अंतिम सामान्य सभा के दौरान कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच तीखी बहस के बाद मारपीट हो गई। सभा में कांग्रेस की ओर से रामाधीन मार्ग के एक हिस्से का नाम बदलकर “महेश मार्ग” रखने का प्रस्ताव रखा गया था। इस प्रस्ताव पर कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच वोटिंग हुई, जिसमें कांग्रेस का प्रस्ताव पास हो गया।वोटिंग के बाद माहौल और गरम हो गया, और इसी दौरान भाजपा पार्षद शरद सिन्हा और कांग्रेस पार्षद गणेश पवार के बीच हाथापाई हो गई। सभा में हुए इस हंगामे के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।