छत्तीसगढ़

CG NEWS: लोकल व्यापारियों से कलेक्टर ने खरीदे दीये

बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी सोमवार स्थानीय बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने कुम्हारों से मिट्टी के दीये और ग्वालिन खरीद कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने कुम्हार परिवारों का हाल-चाल भी लिया। साथ ही उनके व्यापार के संबंध में भी जानकारी ली।

इस दौरान बलौदाबाजार निवासी कृष्णा पांडे ने कलेक्टर को बताया कि दीये की बिक्री अच्छी हो रही है। लेकिन मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए बहुत समय से इलेक्ट्रॉनिक चाक नहीं मिल पा रहा है।

जिस पर कलेक्टर सोनी ने आश्वासन दिया कि कुम्हारों को माटी कला बोर्ड के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक चाक उपलब्ध कराई जाएगी।

सोनी ने दीवाली पर विदेशी वस्तुओं का उपयोग ना करने की अपील भी की है। इसके साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए पटाखा सिर्फ रात 8 से 10 बजे ही जलाने का सुझाव दिया।

Related Articles

Back to top button