छत्तीसगढ़ में आदिवासी महिला से गैंगरेप की जांच करेगी कांग्रेस:महिला विधायकों की टीम गठित; लोग बोले- युवक शराब के आदी, इसलिए बढ़ रही घटनाएं
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रक्षाबंधन के दिन एक आदिवासी महिला से गैंगरेप किया गया। मामले में महिला का एक दोस्त और नाबालिग समेत 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। भास्कर की टीम भी वारदात वाली जगह पहुंची।
यहां के लोगों से जब हमने चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि यहां पहले ऐसा कभी नहीं हुआ लेकिन अब शराब के नशे में युवक ऐसी हरकत कर रहे हैं।
कांग्रेस ने इसकी जांच के लिए महिला विधायकों की कमेटी बनाई है जो 25 अगस्त को गांव का दौरा कर ग्रामीणों से चर्चा करेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी।
केसाईपाली गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। सड़क से करीब 300 मीटर अंदर एक तालाब है, जो झाड़ियों से घिरा है। सोमवार की रात करीब 8 बजे यहीं युवकों ने महिला से गैंगरेप किया।
बुधवार को पुलिस ने सभी आरोपियों का मेडिकल कराया है। ग्रामीणों का कहना है कि, महिला गांव के पास रोड पर खड़ी थी। जिसे युवक तालाब की ओर ले गए थे।