एनटीपीसी में ठेका मजदूरों को नहीं मिल रहा बोनस:शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचे, कहा बिना बोनस के दीपावली अब कैसे मनेगी

रायगढ़ छत्तीसगढ़ के जिला के तलाईपाली एनटीपीसी में कार्यरत मजदूरों ने बोनस नहीं मिलने पर अपना विरोध जताया है। पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्होंने आवेदन सौंपा और बोनस नहीं मिलने पर काम बंद करने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि वे अलग अलग पद में तिलाईपाली कोल माइंस के अंर्तगत ठेकेदार के माध्यम से काम करते हैं। पूर्व में यहां छतवाल एण्ड कंपनी के द्वारा कोयला निकालने का कार्य किया जाता था। तब सभी कर्मचारियों को दीपावली में बोनस राशि दी जाती थी, लेकिन अब इस कंपनी के बजाए वर्तमान में दूसरी कंपनी के.सी.सी.एल. भी. पी. आर. के द्वारा कोयला निकालने का कार्य किया जा रहा है और इस कंपनी ने बोनस राशि देने से इंकार कर दिया है।

इससे कर्मचारियों का कहना है कि बोनस राशि को लेकर कंपनी के अधिकारियों को भी कहा गया, लेकिन अब तक उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया गया और इसी वजह से आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। उनका कहना था कि अगर 7 दिन के भीतर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे काम बंद आंदोलन करेंगे।
कर्मचारियों का कहना है कि साल में एक बार बड़ा त्यौहार आता है और इस पर्व में अगर बोनस नहीं दिया जाता है, तो सभी कर्मचारियों को आर्थिक समस्या से जूझना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान सुखलाल, कमलेश, हीरालाल, प्रदीप, बैधनाथ, कौशल, गंगाराम, सुरेश जयकुमार, सामुएल, किशोर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।