छत्तीसगढ़
पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला, फैली सनसनी
दंतेवाड़ा। स्वतंत्रता दिवस पर जहां एक ओर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है, वहीं छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में समेली पंचायत के पूर्व सरपंच भीमा मंडावी पर अज्ञात हमलावरों धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर अधमरा कर दिया, जिसके बाद उनके परिजन उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए जहां उनका उपचार जारी है। इस वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि अभी यह सपष्ट नही की हमला रंजिशन है या फिर नक्सली वारदात है. मामले में पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लिया है, जिनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही रही है. मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।