ख़बर

शादी कराने में देरी, बेटे ने उतारा बाप को मौत के घाट

कोरबा । विवाह कराने में देरी होने से नाराज पुत्र ने अपने पिता की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद वह केरल भागने के फिराक में था, पर सूचना मिलने पर पुलिस ने पकड़ लिया। घटना को लेकर ग्राम में सनसनी फैल गई। बालको नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत यह घटना रविवार की रात 11.30 बजे हुई। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर कोरबा ब्लाक के ग्राम में दिलचंद केंवट 55 वर्ष निवासरत था। उसका पुत्र अशोक केंवट 30 वर्ष केरल में रहकर इलायची के बगीचा में रोजी मजदूरी करता था।

बीच-बीच में समय निकालकर वह अपने घर दोंदरो आया करता था। इस बार भी वह पिता के बुलाने पर घर आया था। बताया जा रहा है कि रविवार की रात पिता- पुत्र में विवाह को लेकर काफी विवाद हो गया था, तब पुत्र अशोक ने गुस्से में आकर घर में रखे धारदार टंगिया से पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से चोट लगने पर दिलचंद की स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया और लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई। इस बीच किसी ने बालको पुलिस को घटना की जानकारी दी। हत्या की सूचना मिलते ही बालको थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह अपनी टीम के साथ स्थल पर पहुंचे।

Related Articles

Back to top button