ख़बर
पुलिस वाहन ने रौंदा, बुजुर्ग की मौत
दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के सरोजनी नगर इलाके में सोमवार तड़के दिल्ली पुलिस के एक तेज रफ्तार वाहन ने एक 58 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी बैजनाथ उर्फ राजेश गुप्ता के रूप में हुई है। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी रोहित मीणा ने कहा, “तड़के 3:27 बजे दिल्ली पुलिस के वाहन महिंद्रा स्कॉर्पियो से दुर्घटना के बारे में सरोजिनी नगर थाने में एक कॉल आई और बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।” मेट्रो स्टेशन भीकाजी कामा प्लेस के गेट नंबर 2 पर मौके पर पहुंचने पर पुलिस टीम ने बैजनाथ को मृत पाया। अपराध और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीमों को घटनास्थल पर बुलाया गया। डीसीपी ने कहा, “आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोषी वाहन चालक कांस्टेबल प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।”