तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद मामले में डिंपल यादव ने BJP को बताया जिम्मेदार, कहा- इसकी हो जांच
लखनऊ. मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने तिरुपति बालाजी के मंदिर के प्रसाद में मिलावट मामले में भाजपा को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा है कि इसे लेकर व्यापक जांच की आवश्यकता है.
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “यह फूड अडल्ट्रेशन की नाकामी का मामला है. सरकार को आम लोगों के भोजन में हो रही मिलावट पर ध्यान देना चाहिए. फूड अडल्ट्रेशन डिपार्टमेंट को पूरी तरह से सक्रिय होना चाहिए और इस मामले की जांच करनी चाहिए. तिरुपति बालाजी के प्रसाद में मिलावट एक गंभीर मामला है, जो हमारी श्रद्धा से जुड़ा हुआ है.”
उन्होंने आगे कहा कि वृंदावन में भी मिलावट की खबरें आई हैं, जहां सही किस्म के खोये का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. “बीजेपी को फूड अडल्ट्रेशन पर काम करना चाहिए. मंदिर के लड्डुओं की जांच होनी चाहिए, साथ ही आम नागरिकों के खाने में भी हो रही मिलावट की जांच होनी चाहिए. तेल और अनाज में हो रही मिलावट से लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.”