बोरवेल खनन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा:सिरगिट्टी में जमीन कब्जे को लेकर विवाद, दोनों पक्षों को वैध दस्तावेज लेकर थाने बुलाया

बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के आशापुरम में जमीन कब्जे का विवाद अचानक तब उग्र रूप धारण कर लिया जब एक पक्ष वहां बोर उत्खनन कराने लगा। काम रुकवाने के लिए दूसरे पक्ष ने दबाव बनाया, तो कोर्ट के बिना आदेश के पुलिस ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया गया है।
आरोप है कि थाना प्रभारी कांग्रेस नेता के पक्ष में दबाव बनाते दिखे। मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित होने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को जमीन के वैध दस्तावेज लेकर सिरगिट्टी थाने बुलाया। एक पक्ष ने मौके पर पुलिस के संरक्षण में बोर खनन का कार्य कराने, भेदभाव का आरोप लगाया।
जमीन खरीदने का एक पक्ष ने किया एग्रीमेंट, दूसरा ने की दावेदारी
सिरगिट्टी टीआई विजय चौधरी का कहना है कि मौके पर एक व्यक्ति की जमीन को खरीदने का एक पक्ष ने एग्रीमेंट किया है। दूसरा पक्ष उस पर अपनी दावेदारी बता रहा है। इसको लेकर पूर्व में दीपक सिंह और लक्ष्मण सिंह की तरफ से आवेदन आया था। चूंकि राजस्व मामला पुलिस के हस्तक्षेप के अयोग्य है, इसलिए इस पर दोनों पक्षों को समझाया गया है तथा कागजात लेकर थाने आने कहा गया है।