छत्तीसगढ़
शराब पीने से मना करने पर नशे में धुत युवकों ने बार में की तोड़फोड़
जिले के एक बार में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. भिलाई के पेपर चिल्ली बार में नशे में चूर असामाजिक तत्वों ने देर रात अचानक हंगामा मचाया और जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. यह मामला वैशाली नगर का है.