फेसबुक डेटिंग के चक्कर में युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश, चाचा से की पैसों की डिमांड, पुलिस की जांच ने खोल दी पोल
बिलासपुर। न्यायधानी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पैसों के लालच में खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी और अपने चाचा से 50,000 रुपये की फिरौती मांगने का प्लान बना डाला. इससे पहले कि वह अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता, बिलासपुर पुलिस ने उसकी चालाकी का भंडाफोड़ कर उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.
चाचा से मांगी 50 हजार की फिरौती
निर्मल ने अपने दोस्त अजय से कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए अपने चाचा को फोन करवा कर कहा कि उसे चार-पांच लोगों ने किडनैप कर लिया है और उसे छोड़ने के लिए 50,000 रुपये की जरूरत है. धमकी दी गई कि मोबाइल आठ घंटे बाद चालू होगा और फिर अगले कदम की जानकारी दी जाएगी.
ऐसे हुआ भांडाफोड़
निर्मल के अपहरण की बात सुनकर उसके परिवार के लोग घबरा गए और तुरंत तोरवा थाना पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की. मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच में जब पुलिस को सच्चाई का पता चला, तो वे भी चौंक गए.
दरअसल पुलिस जांच में पता चला कि यह अपहरण की कहानी पूरी तरह से फर्जी थी. निर्मल ने अपने चाचा से पैसे ऐंठने के लिए यह सब नाटक रचा था. पुलिस ने निर्मल के दोस्त अजय को रायगढ़ से हिरासत में ले लिया है और निर्मल की तलाश में जुटी हुई है.