ख़बर
ED ने वेदपाल सिंह तंवर को Delhi Court में किया पेश
हरियाणा। हरियाणा के खनन व्यापारी वेदपाल तंवर Mining businessman Vedpal Tanwar को एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वेदपाल तंवर का भिवानी के डाडम में खनन का बड़ा कारोबार है। ईडी, मुख्यालय कार्यालय ने हरियाणा के दादम क्षेत्र में अवैध खनन के संबंध में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत वेदपाल सिंह तंवर को गिरफ्तार किया है। वेदपाल सिंह तंवर को जिला न्यायालय, साकेत, दिल्ली के समक्ष पेश किया गया।
तंवर नोटिस का जवाब देने के लिए दिल्ली गए थे। वहीं ED की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वेदपाल तंवर हिसार के रहने वाले हैं। इससे पहले, 3 अगस्त 2023 को ED की टीम ने हिसार के सेक्टर-15 स्थित तंवर के आवास पर रेड की थी। इस दौरान ED को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। तंवर पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी का आरोप है। इसके बाद ED ने तंवर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। नोटिस का जवाब देने में तंवर न केवल देरी की, बल्कि ईडी की कार्रवाई में सहयोग भी नहीं किया था। रेड के दौरान तंवर की पत्नी पर भी टीम से दुर्व्यवहार करने के आरोप हैं। करीब 9 महीने पहले ED ने वेदपाल तंवर और हांसी में कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक के साथ अर्बन एस्टेट में रहने वाले एडवोकेट वजीर कोहाड़ के घर पर रेड की थी। ED ने दबे पांव इनके घर पुलिस सुरक्षा में पहुंची थी। वेदपाल तंवर उस समय घर पर नहीं थे। तंवर की पत्नी और बेटी घर पर ही थी। रेड के दौरान किसी को बाहर नहीं जाने दिया गया। तीनों के घरों पर ED ने कई घंटों तक दस्तावेज खंगाले थे और पूछताछ की थी। तीनों लोगों को इकट्ठा बिजनेस है।