Luteri Dulhan: शादी के एक सप्ताह बाद दुल्हन फरार
हरियाणा। हरियाणा के चरखी दादरी Charkhi Dadri जिले के झोझू कलां पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव से 27 वर्षीय महिला अपनी शादी के एक सप्ताह बाद अपने मायके से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला अपने मायके से करीब 5 लाख 25 हजार रुपए व ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दिए गए गहने साथ ले गई। परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर लापता महिला की तलाश करने की गुहार लगाई है। सोमवार को झोझू कलां थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
झोझू कलां थाना पुलिस को दी शिकायत में एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी your daughter’s wedding बीते 20 मई को उसकी सहमति से राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक गांव निवासी व्यक्ति के साथ की थी। 25 मई को वह अपनी ससुराल से पिता के घर आई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 27-28 मई की रात को घर से बिना बताए कहीं चली गई। इस दौरान वह अपने साथ ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा शादी के समय दिए गए गहने व पिता के घर से करीब सवा पांच लाख रुपए कैश भी अपने साथ ले गई। लापता महिला के पिता ने पुलिस को शिकायत देकर उसकी बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है जिसके आधार पर पुलिस ने आज गुमशुदगी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।