छत्तीसगढ़

बार कारोबारी और कटोरा तालाब में ED की रेड

रायपुर। झारखंड के साथ छत्तीसगढ़ में ईडी ने धनतेरस की सुबह शराब घोटाले में छापेमारी शुरू की है। झारखंड के पूर्व उत्पाद (आबकारी) सचिव आईएएस विनय चौबे, और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह से जुड़े रांची और रायपुर के करीबियों को ईडी ने घेरा है।

रायपुर में अशोका रतन निवासी बार कारोबारी राठौर और सूर्या अपार्टमेंट कटोरा तालाब में एक ठिकाने में जांच चल रही है । राठौर विनार बार का संचालक है। झारखंड में शराब कारोबार से जुड़ी अलग अलग कंपनियों और उनके संचालकों के यहां ईडी ने आज सुबह छापा मारा। इनमें छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी को भी घेरने की खबर है,लेकिन पुष्टि नहीं हुई है। इस अफसर को इस समय‌ नोकर्सिव एक्शन की छूट मिली है।

Related Articles

Back to top button