छत्तीसगढ़
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बोनस व वेतन की मांग
रायगढ़ | 33 केवी उपकेंद्र ठेका कर्मचारियों ने बोनस भुगतान की मांग को लेकर मुख्य कार्यपालन निर्देशक को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत ठेका ऑपरेटरों को मई जून का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। वहीं बोनस की राशि विगत 6 माह से नहीं मिला है। जेबीएस कंपन के द्वारा मार्च अप्रैल का भुगतान नहीं करने की स्थिति में विद्युत कंपनी ने भुगतान किया था। पर ईपीएस व ईएसआईसी के अंशदान की कटौती ऑपरेटरों से किया गया। कंपनी ने अब तक अंशदान नहीं दिया। इसके साथ ही सभी ऑपरेटर सामाजिक सुरक्षा व सुरक्षा सामग्रियों से वंचित है।