ख़बर

विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट, 5 लोगों की मौत, अफरातफरी का माहौल

नागपुर सिटी के पास विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. इस ब्लास्ट में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 कर्मचारी घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर हैं. ये हादसा नागपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुआ.

नागपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि धमना में विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हो गए हैं, पुलिस टीम मौके पर पहुंच रही है.

घटनास्थल पर मौजूद एनसीपी (एसपी) नेता अनिल देशमुख ने कहा कि धामना गांव के पास बारूद बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट की यह घटना हुई है. फैक्ट्री के मैनेजर और मालिक फरार हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. एक्सप्लोसिव डिपार्टमेंट की एक टीम मौके पर तैनात है. मामले की जांच जारी है.

https://twitter.com/i/status/1801189729435844854

Related Articles

Back to top button