ख़बर

Narayanpur की जंगल से विस्फोटक सामान जब्त

नारायणपुर. सर्चिंग पर निकले ITBP और डीआरजी DRG के जवानों ने कवानार के जंगलों से नक्सलियों का समान बरामद किया है। जवानों ने जंगल में नक्सलियों के छुपाकर रखे डंप से वायर बंडल, डोटोनेटर, इनवर्टर बैटरी, कुकर, विस्फोटक डि:वाइस सहित नक्सली बैनर बरामद Naxal banner recovered किया है। यह मामला कडेमेटा कैम्प Kademeta Camp का है। अधिकारी का कहना है कि सुरक्षा बल जैसे ही कावानार के जंगलों में पहुंची तो वहां सोलर प्लेट के बैटरी रखने के लिए बने रूम में बड़ी मात्रा में विस्‍फोट सामग्री मिला। नक्सलियों ने विस्‍फोटक सामग्री का उपयोग सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से एकत्रित कर रखा था जिसे सुरक्षा बलों ने बरामद कर नक्सलियों के मंसूबों को विफल कर दिया। सुरक्षा बल को 11 नग कूकर, 2 प्लास्टिक ड्रम, 1 नग स्टील ड्रम, बिजली वायर, फटाका, डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, बैटरी सेल, इनवर्टर, बर्तन, नक्सली बैनर एवं भारी मात्रा में अन्य नक्सली दैनिक सामग्री मिला

Related Articles

Back to top button