ख़बर

एयरपोर्ट पर चार ISIS आतंकवादी गिरफ्तार, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुजरात में आईएसआईएस के चार आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। इन्हें गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़ा है। बताया जाता है कि चारों आतंकी (ISIS Terrorists) श्रीलंकाई नागरिक हैं। गुजरात एटीएस यह पता लगा रही है कि ये चारों आतंकी किस मकसद से गुजरात आए थे। गुजरात एटीएस इनसे पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है।

https://twitter.com/ANI/status/1792491614864392588?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1792491614864392588%7Ctwgr%5E47b3353a739acc692b0dddfebd156c2d8ee6a51c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fnational%2Ffour-isis-terrorists-arrested-at-the-airport-3281105

Related Articles

Back to top button