पांचवी के बच्चों को दी जा रही फ्री कोचिंग

कोंडागांव डेवलपमेंट ब्लॉक में आने वाले बुनागांव में कक्षा पांचवी के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग दी जा रही है। कोचिंग गांव के जनपद प्राथमिक शाला में चल रही है, जिसमें आस-पास के गांव से फिलहाल 30 बच्चे आ रहे हैं।
ये कोचिंग स्थानीय शिक्षक सूरज नेताम के मार्गदर्शन में चलाई है, जो 1 नवंबर तक चलेगी। इस फ्री कोचिंग को चलाने में उनकी मदद युवा शिक्षक नरेंद्र सेठिया (एमएससी) और ज्योति बघेल (बीएससी) कर रहे हैं। नेताम बताते हैं कि वो स्कूल और अवकाश के दिनों में अलग से टाइम निकालकर बच्चों को फ्री कोचिंग देते हैं।
इस कोचिंग में बच्चों को नवोदय, सैनिक स्कूल,जवाहर उत्कर्ष,एकलव्य विद्यालय, प्रयास विद्यालय, आदर्श स्कूल सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। नेताम की माने तो इस समय उनकी कोचिंग से पढ़े हुए 50 से अधिक बच्चे प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर उच्च शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन कर रहे हैं।