राष्ट्रीय

जिम ट्रेनर कातिल निकला

कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम स्थित जिम के ट्रेनर ने चार माह पहले अगवा की गई महिला की हत्या कर दी। उसका शव डीएम आवास कंपाउंड के बगल में स्थित खाली पड़ी जमीन में गड़ा मिला। महिला के पति ने जिम ट्रेनर पर पत्नी को नशे का इंजेक्शन लगाकर मार देने का आरोप लगाया था। शनिवार को आरोपित की गिरफ्तारी के बाद हत्या का राज खुला।

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। सिविल लाइंस की रहने वाली दो बच्चों की मां 24 जून को लापता हो गई थी। वह ग्रीन पार्क स्टेडियम में संचालित होने वाले जिम में जाती थी। प्राइवेट नौकरी करने वाले महिला के पति ने आरोप लगाया था कि शक्कर मिल खलवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी ने प्रोटीन शेक में नशीला पदार्थ देकर उसकी पत्नी को कार से अगवा कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने अपहरण का मुकदमा भी दर्ज किया था।

हालांकि पुलिस मानकर चल रही थी कि महिला स्वयं जिम ट्रेनर के साथ गई है। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने माल रोड से जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि झगड़े के बाद उसने महिला को थप्पड़ मारा, जिससे गिरकर उसकी मौत हो गई। उसने शव डीएम कंपाउंड के पास एक खाली पड़े प्लाट में गाड़ दिया।

Related Articles

Back to top button