ख़बर
हरदीबाजार : कार चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते फल दुकान में जा घुसा
हरदी बाजार थाना अंतर्गत भिलाई बाजार चौक समीप फल दुकान का संचालक बाल बाल बच्चा मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 9:00 बजे के बीच एक बैगनार कार cg 12 / AX 6437 के चालक नराईबोध निवासी गुहाराम साहू जो की एक हाथ और पर से पैरालिसिस है होने के बावजूद लापरवाही पूर्वक अपनी कार चलाते हुए भिलाई बाजार चौक में लगा फल दुकान पर सीधा गाड़ी को घुसा दिया दुकान का संचालक मणि शंकर पाटले एवम उसकी पत्नी बाल बाल बच्चे जहां बैठता था उसी जगह में गाड़ी जा घुसा फिलहाल किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई लोगों का कहना है गुहा राम साहू पैरालिसिस होने के बाद भी स्वयं अपनी कार को चलाता है और इस तरह से दूरघटना और एक दो बार हो चुका है आज की घटना अगर मणि शंकर पाटले वहां बैठा रहता तो कुछ भी घटना घट सकती थी फिलहाल आपसी राजी नामा कर सुलझा लिया गया है ।