अब कैसी है Govinda की तबीयत, पहली बार आया पत्नी Sunita Ahuja का बयान, कहा- जल्द ही डांस करने लगेंगे
एक्टर और राजनेता गोविंदा को कल यानी 1 अक्टुबर की सुबह खुद की ही रिवॉल्वर से उन्हें गोली लग गई थी. जिसके बाद पहली बार उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का रिएक्शन सामने आया है. मीडियो से रूबरू होकर एक्टर की पत्नी ने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी दी है. साथ ही फैंस का शुक्रिया किया है.
बता दें कि गोविंदा अपने जुहू वाले घर पर थे. उन्हें एक कार्यक्रम के लिए कोलकाता रवाना होना था. इस दौरान वह अपनी 20 साल पुरानी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे. वह उसे लॉकर में रख ही रहे थे कि अचानक से गन हाथ से छूट गई और गिरते वक्त उनके पैर पर गोली चल गई. तभी एक्टर को क्रिटीकेयर एशिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
अब इस घटना के बाद पहली बार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा सामने आई हैं. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विस्तार से बताया कि अब वह कैसे हैं. सुनीता आहूजा कहती हैं, ‘अब सर की तबीयत ठीक है. अब उन्हें नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट करेंगे. कल से बहुत बेहतर हैं. उम्मीद है कि कल उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर देंगे. सभी फैंस और लोगों के आशीर्वाद से वह एकदम ठीक हो गए. हर जगह प्रार्थना और पूजा चल रही है. मैं फैंस से यही कहना चाहती हूं कि आप लोग पैनिक मत कीजिए. सर ठीक हैं. वह जल्द ही पहले की तरह डांस वगैरह करने लगेंगे.
- 1 अक्टूबर को गलती से गोविंदा को पैर में गोली लगी
- आईसीयू में भर्ती रहे, 8-10 टांके आए
- बेटी टीना आहूजा तुरंत अस्पताल पहुंचीं
- भांजे की पत्नी कश्मीरा भी मिलने पहुंचीं
- डेविड धवन भी वाइफ के साथ अस्पताल गए थे
- कृष्णा अभिषेक ने भी एक्टर की कामना के लिए पोस्ट किया
- शुक्रवार को गोविंदा को मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
क्रिटी केयर अस्पताल के डॉक्टर अग्रवाल ने भी बयान दिया था कि गोविंदा की हालत स्थिर है. उन्हें 24-48 घंटों में छुट्टी मिल जाएगी. वहीं अस्पताल में एक्टर से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. कश्मीरा शाह, एक्टर के भाई, शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर डेविड धवन तक मंगलवार को अस्पताल पहुंचे.