ख़बर
मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं, ममता बनर्जी ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। कोलकाता में एक रेप केस को लेकर हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करने से इनकार कर दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डॉक्टरों को बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन डॉक्टरों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डॉक्टरों से बातचीत के लिए खुद पहुंची थीं और दो घंटे से अधिक समय तक इंतजार करती रहीं, परंतु डॉक्टर बातचीत के लिए नहीं आए। ममता बनर्जी ने इसके बाद राज्य की जनता से माफी मांगते हुए कहा, “मैं बंगाल की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं कि हम डॉक्टरों को काम पर वापस नहीं ला सके।”