राष्ट्रीय

IND vs BAN: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में हराया, 2-0 से जीती सीरीज

भारत ने कानपुर टेस्ट मैच को 7 व‍िकेट से जीत ल‍िया है. इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर ल‍िया है. बांग्लादेश ने अंत‍िम दिन भारतीय टीम को जीत के ल‍िए 95 रनों का टारगेट दिया था. ज‍िसे भारत ने महज 3 विकेट के नुकसान पर हास‍िल किया.इससे पूर्व रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत हासिल की थी.
भारत को कानपुर टेस्ट में जीत के ल‍िए 95 रनों का स्कोर म‍िला.लेकिन भारतीय टीम को रोहित शर्मा (8) रन के रूप में पहला झटका मेहदी हसन म‍िराज ने द‍िया. इसके बाद आए शुभमन ग‍िल (6) ने आते ही स‍िक्स जड़ा, लेकिन वह फ‍िर मेहदी की फ‍िरकी में फंस गए और LBW आउट हो गए.

इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने आउट होने से पहले 51 रन बनाए. वहीं पंत के बल्ले से व‍िजयी चौका न‍िकला. विराट कोहली 29 रन पर नाबाद लौटे. पांचवें द‍िन बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में महज 146 रनों पर स‍िमट गई. इस तरह भारतीय टीम को 95 रनों का टारगेट जीत के ल‍िए म‍िला था. भारत की ओर से बुमराह, अश्व‍िन और जडेजा को 3-3 व‍िकेट ल‍िए.

दूसरी पारी में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. 18 रनों के स्कोर पर ही मेहमान टीम ने जाकिर हसन का विकेट गंवा दिया. जाकिर आर. अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. जाकिर ने 15 गेंदों का सामना किया और 10 रन बनाए. फिर अश्विन ने नाइटवॉचमैन हसन महमूद (4) को भी सस्ते में चलता कर दिया.

इसके बाद मैच के फाइनल डे (1 अक्टूबर) को अश्व‍िन का मैज‍िक एक बार फ‍िर चला, उन्होंने पहली पारी के शतकवीर मोम‍िनुल हक (2) को लेग स्ल‍िप पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा द‍िया. बांग्लादेशी टीम को चौथा झटका कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (19) के रूप में ग‍िरा. जो रवींद्र जडेजा की गेंद पर र‍िवर्स स्वीप अटैम्प्ट करने के चक्कर में बोल्ड हो गए. तब बांग्लादेशी टीम का स्कोर 91 रन हुआ था. महज 2 रन बाद 93 रन पर अर्धशतक जड़ते ही शादमान इस्लाम (50) पर आकाश दीप की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे.

इसके बाद जडेजा का जादू एक बार चला उन्होंने ल‍िटन दास (1) को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. उस समय बांग्लादेशी टीम का स्कोर 94 रन हुआ था. इसी स्कोर पर जडेजा ने अनुभवी शाकिब अल हसन (0) को कॉट एंड बोल्ड आउट क‍िया. इस तरह बांग्लादेशी टीम के 3 रन के अंदर 4 व‍िकेट ग‍िर गए. फ‍िर बुमराह आए ओर उन्होंने मेहदी हसन म‍िराज (9) को आउटस्व‍िंंग पर व‍िकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. बांग्लादेशी टीम का स्कोर मेहदी के आउट होने के बाद 118/8 हुआ था. इसके बाद बांग्लादेशी टीम 146 रनों पर स‍िमट गई. मुशफ‍िकुर रहीम (37) आउट होने वाले आख‍िरी बल्लेबाज रहे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, रव‍िचंद्रन अश्व‍िन और रवींद्र जडेजा को तीन-तीन विकेट मिले. वहीं आकाश दीप को एक सफलता म‍िली.
भारतीय टीम की पहली पारी में शुरुआत काफी तूफानी रही. तीन ओवरों में ही भारत ने पचास रन पूरे किए थे. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने छक्के-चौकों की बरसात कर डाली. हालांकि पचास रन पूरा करने के बाद ये साझेदारी टूट गई. रोहित ने 10 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा. रोहित को मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड किया. रोहित जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 3.5 ओवर में 55 रन था.
रोहित तो आउट हो गए, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी. यशस्वी सिर्फ 31 गेंदों पर ही अर्धशतकीय आंकड़े तक पहुंच गए. हालांकि यशस्वी भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक बनाने से चूक गए. भारत की ओर से सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है. ऋषभ ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 28 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी. देखा जाए तो भारतीय टीम ने 10.1 ओवर में 100 रन भी पूरे कर लिए. ये टेस्ट इतिहास में सबसे तेज टीम हंड्रेड रहा. भारत ने अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया.
यशस्वी जायसवाल के पास तूफानी शतक बनाने का मौका था, लेकिन वो हसन महमूद की गेंद पर बोल्ड हो गए. यशस्वी ने 51 गेंदों पर 72 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल रहे. इसके बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. चायकाल के समय भारत का स्कोर 137/2 रन था. चायकाल के बाद शाकिब अल हसन ने भारत को दो तगड़े झटके लगे. सबसे पहले शाकिब ने शुभमन गिल (39 रन, 4 चौके और एक सिक्स) को आउट किया. फिर उन्होंने ऋषभ पंत को (9) भी पवेलियन रवाना कर दिया. पंत और गिल दोनों का कैच हसन महमूद ने लपका. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाल लिया. कोहली ने 35 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया. तेंदुलकर ने 623वीं पारी में 27000 रन बनाए थे. जबकि कोहली ने 594वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली 35 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 5 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. कोहली को शाकिब अल हसन ने बोल्ड किया. दूसरी तरफ केएल राहुल ने 33 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. उधर कोहली के आउट होने के बाद भारत ने रवींद्र जडेजा (8) और आर. अश्विन (1) का विकेट सस्ते में गंवा दिया. जडेजा को मेहदी हसन मिराज ने नजमुल हुसैन शांतों के हाथों कैच आउट कराया, वहीं अश्विन स्पिनर शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. फिर केएल राहुल भी मेहदी की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में स्टम्प आउट हो गए. राहुल ने 48 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे. राहुल के बाद भारत ने मेहदी की गेंद पर आकाश दीप का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने 12 रन बनाए. आकाश दीप के आउट होते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार विकेट लिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button