छत्तीसगढ़
जंगल सफारी लाकर किया जा रहा इलाज:मगरलोड पहुंचे घायल तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर पिंजरे में किया कैद
रविवार को मगरलोड के परसाबुड़ा के कमार डेरा में तेंदुआ पहुंच गया। मादा तेंदुआ घायल अवस्था में जंगल से बाहर आया था। सिर में गंभीर चोट और खून से लथपथ था। जंगल सफारी रायपुर से पहुंचे डॉ. राकेश वर्मा ने डीएफओ की मौजूदगी में घायल तेंदुए को ट्रैकुलाइज गन से बेहोश किया। करीब 3 घंटे की मशक्कत बाद पिंजरे में कैद हुआ।
तेंदुए के सिर में गंभीर चोट की वजह से जान बचाने की बड़ी चुनौती वन विभाग के अफसरों के सामने थी, इसलिए पिंजरे में डालकर तुरंत जंगल सफारी रायपुर ले जाकर इलाज शुरू किया है। परसाबुड़ा कमार डेरा निवासी भुषण कमार के घर शौचालय में तेंदुआ बैठा था।