मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने पुलिस पर फेंकी कुर्सियां:कांवड़ खंडित होने पर बवाल, होटल में घुसकर चालक को पीटा, तोड़फोड़ की

मुजफ्फरनगर में कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने जमकर बवाल किया। कार ड्राइवर को होटल में घुसकर पीटा। होटल में तोड़फोड़ की। पुलिस कर्मियों को धक्का देकर गिरा दिया। कुर्सी फेंककर मारी। कांवड़िए इतने गुस्से में थे कि पुलिसवालों के सामने भी ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
पूरा मामला रविवार देर रात दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे का है। यहां बढेडी चौराहे पर लक्ष्मी फूड प्लाजा के सामने कांवड़ियों ने स्विफ्ट कार को रुकवा लिया। कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे थे। कांवड़ियों ने कार ड्राइवर पर कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाया। ड्राइवर को कार से खींच लिया और मारपीट करने लगे।
ड्राइवर ने होटल में घुसकर जान बचाने की कोशिश की। मगर कांवड़िए होटल में भी उसे घेरकर पीटने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कांवड़िए ने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर दी। होटल कर्मी बचाने आए तो उसने भी मारपीट की।