ख़बर
जम्मू के राजौरी में वीडीसी के घर आतंकी हमला:सेना की फायरिंग में एक आतंकी मारा गया; एक जवान और एक नागरिक घायल

जम्मू के राजौरी के घोंधा में सोमवार (22 जनवरी) सुबह आतंकियों ने एक ग्राम पंचायत सदस्य के घर पर हमला कर दिया। घटना सुबह 3:10 बजे हुई। हमले की खबर लगते ही 63 आरआर आर्मी कैंप से आई टुकड़ी ने जवाबी कार्रवाई की और एक आतंकी को मार गिराया। आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है।
मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। एक नागरिक के भी घायल होने की खबर है। घायल नागरिक शौर्य चक्र विजेता पुरुषोत्तम कुमार शर्मा का रिश्तेदार बताया जा रहा है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के और सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है। छिपे हुए आतंकियों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। पिछले कुछ महीनों में जम्मू रीजन में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है। 16 जुलाई को डोडा और 8 जुलाई को कठुआ में आतंकियों के हमले में 10 जवान शहीद हो गए थे।