**कोरबा: युवती की प्रताड़ना से ऑटो चालक ने की आत्महत्या, फेसबुक पर लिखा अपनी पीड़ा**
*कोरबा, हरदीबाजार:* एक ऑटो चालक ने मुड़ापार निवासी एक युवती की प्रताड़ना से परेशान होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस tragic घटना ने स्थानीय समुदाय में हड़कंप मचा दिया है।
मृतक, अशोक यादव उर्फ सोनू यादव (35 वर्ष), ने आत्महत्या करने से पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी पीड़ा को साझा किया। उसने युवती पर आर्थिक शोषण और पुलिस से मिलकर उसे धमकाने का आरोप लगाया। अपने पोस्ट में उसने लिखा, “मैं लगातार ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहा हूं और आज मुझे धमकी दी गई कि अगर पैसा नहीं दिया तो मुझे फंसा दिया जाएगा।”
युवक ने 23 अगस्त 2024 को हरदीबाजार थाना में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसमें उसने युवती द्वारा तीन साल से चल रही ब्लैकमेलिंग का जिक्र किया था। हालांकि, शिकायत के बाद युवती ने माफी मांगकर मामला वापस ले लिया, लेकिन उसके बाद भी युवती ने फिर से उत्पीड़न शुरू कर दिया।
आज दोपहर युवक ने फेसबुक पर अपनी समस्याओं को साझा करने के बाद शाम को अपने घर में गमछा से फांसी लगा ली। घटना के बाद से युवक के परिवार में मातम छा गया है और स्थानीय लोगों में इस मुद्दे को लेकर आक्रोश है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन स्थानीय समुदाय का कहना है कि यदि समय पर उचित कार्रवाई की गई होती, तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी। यह घटना समाज में मानसिक स्वास्थ्य और प्रताड़ना के मुद्दे पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है।