कोरबा : चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग , नगर पालिका परिषद कटघोरा फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू…बड़ा हादसा टला
कटघोरा थाना क्षेत्र के सुराबहार में एक मकान में गैस सिलेंडर में आग लग गई। गैस सिलेंडर के आग पकड़ने के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोगों ने नगर पलिका परिषद के फायर ब्रिगेड सूचना दिया गया , जहां अग्निशमन प्रभारी फराज खान सिलेंडर व शलीम खान वहां पहुंच कर सिलेंडर के रेगुलेटर टोड़ कर लाकर घर से बहार निकाल सिलेंडर से आग बुझा गया । इसके बाद पानी घर मे लगे आग पानी छिड़काव कर आग पर काबू पा लिया।
घर मलिक बालवीर गुप्ता वार्ड नंबर 7 निवासी सुरबहार मोहल्ला ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े 9 बजे उठकर गैस चूल्हे पर चाय बना रहे थे। चाय बनाते समय गैस रिसाव होने से सिलेंडर ने आग पकड़ ली और जोर से जलने लगा। इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड समेत थाना पुलिस को सिलेंडर में आग लगने की सूचना दी। इस दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। इस दौरान कटघोरा नगर पलिका परिषद फायर ब्रिगेड अग्निशमन प्रभारी फराज खान आग पर काबू पाने के लिए सिलेंडर को घर से बाहर पर खुले में लाए और आग पर गीला कपड़ा डाल दिया। इसके बाद पानी डालकर आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि समय रहते आग बुझ गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। नगर पालिका परिषद कटघोरा के फायर ब्रिगेड में फराज खान, सलीम खान , चित्रपाल ,प्रभु दयाल, मदद से आग बुझाया गया।