छत्तीसगढ़ में ‘शेर’ के पंजे के निशान से दहशत:सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा वन विभाग, ग्रामीण इलाके में कोटवार करा रहे मुनादी
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शेर के पंजे के निशान मिले हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गांव में सुरक्षा की स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई है। वन विभाग के टीम को ग्रामीणों ने सूचना दी थी, लेकिन वन अमला नहीं पहुंचा। पूरा मामला फरसगांव विकासखंड के ग्राम मोहलई का है।
जानकारी के अनुसार, गांव के जंगल के किनारे स्थित किसान दयाल चक्रधारी ने अपने खेत में सुबह-सवेरे शेर के पंजे का निशान देखा। यह जानकारी मिलते ही गांववासियों में दहशत फैल गई। कई लोग खेत में पहुंचकर इस निशान का वीडियो बनाने लगे।
गांव के बुजुर्गों ने भी पुष्टि की कि यह निशान बाघ का है। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग को सूचना दे दी थी, लेकिन रविवार दोपहर 1 बजे तक वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर पहुंच नहीं सका है। कोटवार ने मुनादी कर ग्रामीणों को जंगल में न जाने और सतर्क रहने की सलाह दी है।
वन अमला इस घटना के प्रति अभी तक बेखबर है। एक दिन पहले ही बेलगांव डोंगरीपारा में भी शेर के पंजे का निशान देखा गया था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाघ की गतिविधियां इलाके में बढ़ गई हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से खतरे को टालने की अपील की है।