छत्तीसगढ़

प्रेमिका की मौत के बाद से फरार शादीशुदा युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने वाले शादीशुदा युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी रामकुमार दिवाकर फरार था. आरोपी युवक के ऊंटी से लौटते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई कर रही है. मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती को सुलौनी में रहने वाले शादीशुदा युवक गोलू उर्फ रामकुमार दिवाकर ने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. इस बीच प्रेमिका ने युवक पर शादी का दबाव बनाया, तो उसने शादी से इनकार कर दिया. जिससे परेशान युवती ने बीते 26 मार्च को जहर खा लिया और 28 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. युवती द्वारा जहर खाकर आत्महत्या के मामले में मर्ग कायम कर जांच चल रही थी. गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी गोलू उर्फ रामकुमार दिवाकर पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी गोलू के खिलाफ धारा 306 के तहत अपराध कायम किया.

मामला दर्ज होने के बाद आरोपी गोलू फरार होकर ऊंटी भाग गया था. पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही थी. इस बीच पुलिस की टीम को सूचना मिली कि आरोपी युवक अपने घर आया है, तो उसे घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया और कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button