ख़बर

MLA रेणुका सिंह ने कलेक्टर-एसपी को लगाई फटकार, नहीं पहुंचे थे योग कार्यक्रम में

मनेंद्रगढ़ :  मनेंद्रगढ़ में भी योग दिवस पर जिला स्तरीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर विधायक रेणुका सिंह MLA Renuka Singh ने नेताओं और लोगों के साथ योग किया। लेकिन इस दौरान कलेक्टर डी राहुल वेंकट Collector D Rahul Venkat और एसपी चंद्रमोहन सिंह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इससे नाराज रेणुका ने कहा कि बड़े अफसरों का न आना अच्छी बात नहीं है। chhattisgarh news उन्होंने कहा कि शासन के कार्यक्रम में जरूरी नहीं की छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रहेंगे, तभी जिला प्रशासन के अधिकारी आएंगे। ऐसे कलेक्टर और एसपी को यहां रहने की जरूरत नहीं। बता दें कि देश-दुनिया में आज योग दिवस मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 35 हजार लोगों ने एक साथ योग किया। इसमें अलग-अलग संस्थान के योग टीचर भी शामिल रहे। इसमें प्रदेश के जन-प्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी और पंतजलि योग संस्थान छत्तीसगढ़, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्थान छत्तीसगढ़ के योग साधक भी थे।

Related Articles

Back to top button