बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के गेरवानी रोड पर सड़क हादसे में बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि युवक भुवनेश्वर मनहर पिता काशीराम मनहर सारंगढ़ ग्वालीडीह का रहने वाला था। रविवार सुबह बाइक पर सवार होकर झारखंड की ओर जा रहा था। तभी गेरवानी रोड पर रिंकु ढाबा के पास सामने से सासाराम की ओर से रायगढ़ आ रही बस की चपेट में आ गया।
लोगों की लगी भीड़
घटना सुबह करीब पौने छह बजे की बताई जा रही है। वहीं हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ यहां इकट्ठा हो गई। दोनों ओर भारी वाहनों की कतारें भी लग गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
बाइक से जा रहा था झारखंड
पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि मृतक ग्वालीनडीह सारंगढ़ का रहने वाला था। वह बाइक से जवाहर नगर खुसरो झारखंड जा रहा था। बस सासाराम की ओर से रायगढ़ आ रही थी। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।