ख़बर
पूर्व आईएएस ट्रेनी पूजा खेडकर मामले में नया अपडेट, पुलिस ने दिया झटका
नई दिल्ली: पूर्व आईएएस ट्रेनी पूजा खेडकर मामले में दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट में जवाबी हलफनामा दाखिल किया है. पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) को बताया है कि पूर्व आईएएस पूजा खेडकर ने कई विकलांगताएं दिखाने के लिए दो विकलांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए थे. जांच में पता चला है कि इनमें से एक दस्तावेज ‘जाली’ और ‘गढ़ा हुआ’ हो सकता है. दिल्ली पुलिस ने खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका के जवाब में यह दलील दी है. पुलिस ने कहा कि खेडकर ने सिविल सेवा परीक्षा- 2022 और सिविल सेवा परीक्षा- 2023 के लिए क्रमशः दो अलग अलग विकलांगता प्रमाण पत्र जमा किए हैं.