इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट, RI ने दर्ज कराई FIR:सूजरपुर के रक्षित निरीक्षक बोले- छवि धूमिल करने फेक वीडियो डाला गया

इंस्टाग्राम चैनल में पोस्ट हुए एक वीडियो को आपत्तिजनक बताते हुए सूरजपुर पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर इंस्टाग्राम चैनल के संचालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। इंस्टाग्राम में पोस्ट वीडियो में आरआई के खिलाफ वीडियो बनाने को लेकर कमेंट किए गए हैं।
सूरजपुर पुलिस लाइन के आरआई अशोक गिरी ने सूरजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इंस्टाग्राम आईडी मिरर छत्तीसगढ़ के संचालक द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें अशोक गिरी के फोटो और वीडियो को गलत तरीके से कंटेंट बनाकर पोस्ट किया गया है।
वीडियो में किसी महिला द्वारा व्यक्तिगत तौर पर आरआई अशोक गिरी का नाम लेकर छवि को धूमिल करने गलत तरीके से वीडियो और फोटो को प्रस्तुत किया गया है।

आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल, नहीं लिया पक्ष
रिपोर्ट में अशोक गिरी ने कहा कि उक्त पोस्ट में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। मेरे द्वारा शासकीय वाहन का दुरूपयोग बताया गया है, जो असत्य है। मिरर छत्तीसगढ़ के संचालनकर्ता द्वारा किसी भी प्रकार से मेरा पक्ष जानने का प्रयास नहीं किया गया है। फर्जी एडिटिंग और वीडियो फोटो को काट-छांट कर (छेड़छाड़ कर) दुष्प्रचार किया जा रहा है।