ख़बर
PM मोदी का दावा- गांधी फिल्म से मशहूर हुए महात्मा:राहुल का जवाब- बापू को ‘शाखा शिक्षित’ के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं
पीएम मोदी ने 28 मई को एक चैनल को दिए इंटरव्यू में यह दावा किया कि महात्मा गांधी के बारे में दुनिया पहले कुछ नहीं जानती थी। रिचर्ड एटनबरो की 1982 की फिल्म गांधी बनने के बाद महात्मा गांधी को पहचान मिली।
पीएम मोदी के इस दावे के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वे महात्मा गांधी की एक मूर्ति के पास खड़े हैं और कह रहे हैं कि जो लोग नाथूराम गोडसे के हिंसा के रास्ते पर चलते हैं, वे गांधी को नहीं समझ सकते।
राहुल ने लिखा- सत्य और अहिंसा के रूप में बापू ने दुनिया को ऐसा मार्ग दिखाया, जो कमजोर से कमजोर व्यक्ति को भी अन्याय के खिलाफ खड़े होने का साहस देता है। उन्हें किसी ‘शाखा शिक्षित’ के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।