ख़बर
PM मोदी करेंगे अम्बिकापुर एयरपोर्ट का लोकार्पण
छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी होने जा रही है. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सरगुजा हवाई सेवा से जुड़ने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 4 बजे मां महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर का वर्चुअल रुप से लोकार्पण कर सरगुजावासियों को यह सौगात देंगे. इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, राज्यपाल रमेन डेका और CM साय भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बता दें, हवाई सेवा से जुड़ने से सरगुजा संभाग के समस्त जिलों सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.