छत्तीसगढ़

खून से लाल हुई सड़क: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में 2 की मौत

कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कई लोग हादसे में जान गवा रहे हैं. ताजा मामला जबलपुर शहर से सामने आया है. जहां दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना अधारताल थाना क्षेत्र के करौंदा बायपास की है. जहां आज गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार 38 वर्षीय दीपक राजपूत और 50 वर्षीय चंद्रभान प्रधान की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सड़क खून से लाल हो गई.

इधर, राहगीरों की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने मृतकों के शवाें को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर दो लोग और दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button