एस जयशंकर का पाकिस्तान में दिखा स्वैग… घर में घुसकर पाक पीएम शहबाज शरीफ के सामने आतंकवाद पर लगाई क्लास, चीन को भी सुनाई खरी खोटी- S Jaishankar In SCO Summit
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का स्वैग एक बार फिर देखने को मिला है। इस बार उनका ये स्वैग पड़ोसी देश पाकिस्तान में देखने को मिला है। जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में पाक पीएम शहबाज शरीफ के सामने आतंकवाद के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान की क्लास लगा दी। वहीं बैठक में मौजूद अन्य देशों के राष्ट्र अध्यक्ष जयशंकर का सिर्फ चेहरा देखते रहे।
https://x.com/DrSJaishankar/status/1846442733487202317?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1846442733487202317%7Ctwgr%5Efe307e5fd500009076af85df486e8a0a2d9812c3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fsco-summit-s-jaishankar-reprimanded-pakistan-pm-shehbaz-sharif-on-terrorism%2F
बुधवार को बैठक के दूसरे दिन एस जयशंकर ने इस्लामाबाद में एससीओ परिषद के शासनाध्यक्षों की 23वीं बैठक को संबोधित किया। इस दौरान जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद और अलगावाद पर लताड़ लगाई।
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद, अलगाववाद और कट्टरवाद से बचना होगा. बेहतर रिश्ते के लिए भरोसा जरूरी है। सबकी संप्रभुता का सम्मान करना जरूरी है। एससीओ शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “ऐसा कई बाधाएं हैं, जो डेवलपमेंट को प्रभावित करती है, जिसमें क्लाइमेट, सप्लाई चैन, वित्तीय अस्थिरता शामिल है। जयशंकर ने कहा, “एससीओ का सबसे पहला लक्ष्य आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद का मुकाबला करना है और यह वर्तमान समय में और भी महत्वपूर्ण हो गया है। एससीओ को इन तीन बुराइयों का मुकाबला करने में दृढ़ संकल्प लेना होगा।
https://x.com/ANI/status/1846444776503001112?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1846444776503001112%7Ctwgr%5Efe307e5fd500009076af85df486e8a0a2d9812c3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fsco-summit-s-jaishankar-reprimanded-pakistan-pm-shehbaz-sharif-on-terrorism%2F
बैठक में जयशंकर ने विस्तारवादी नीति का विरोध करते हुए इशारों में चीन को लताड़ लगाई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सहयोग आपसी सम्मान और संप्रभु समानता पर आधारित होना चाहिए। क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता देनी चाहिए। इसे वास्तविक साझेदारी पर बनाया जाना चाहिए, न कि एकतरफा एजेंडे पर। अगर हम वैश्विक प्रथाओं, खासकर व्यापार को अपनी पसंद के हिसाब से चुनेंगे तो एससीओ प्रगति नहीं कर सकता है।
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का स्वागत किया। उन्होंने साझा मुद्दों के समाधान के लिए एससीओ सदस्य देशों के बीच सहयोग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्र के भीतर स्थिरता और विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत के समर्पण की बात दोहराई।