ख़बर
Raipur में रेत माफियाओं ने किया Murder, तीन गिरफ्तार
रायपुर पारागांव रेत खदान में हुई हत्या killing का खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक थाना गोबरा नयापारा के मर्ग क्रमांक 36/2024 घारा 174 जाफी० के अज्ञात मृतक के संबंध में जांच किया गया। जांच दौरान गवाहों के कथन् घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव का शार्ट पीएम, खनिज अधिकारी के पत्र एवं मामले के परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर सपूर्ण मर्ग जांच के दौरान मृतक राजेश यादव पिता सुमेर यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम घोट थाना गोबरा नवापारा की मृत्यु शरीर में आये चोट से दिल के घड़कन रूक जाने के कारण होना पाया गया है।
जांच दौरान गवाहों के कथन एवं खनिज अधिकारी के पत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मुकेश डीढी पता अभनपुर , जयवर्धन बघेल पता अभनपुर , अंकित तिवारी पता दुर्ग के द्वारा घटना स्थल पारागांव रेत खदान में अवैध रूप से रेत खुदाई का कार्य कर रेत की चोरी कि जा रही थी चोरी करते समय चैन माउंटेड जेसीबी मशीन से रेत खदान से रेत निकालते वक्त उपेक्षा पूर्वक जैसीबी मशीन चलाने से दब कर मृतक राजेश यादव कि मृत्यु घटित हुई है। मृतक राजेश यादव को आरोपी जयवर्धन बघेल द्वारा घटना स्थल पर अवैध रेत उत्खन्न कार्य हेतु बुलाया गया था एवं आरोपी मुकेश ढिढ़ी तथा अंकित तिवारी द्वारा नियोजित ढंग से खदान से अवैध रेत उत्खन्न करते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे थे। जिसमें आरोपी निलेश राजपूत विमलेश द्विवेदी एवं अज्जू भी शामिल थे। उक्त आरोपीगण मुकेश ढीढ़ी, अंकित तिवारी, निलेश राजपूत विमलेश द्विवेदी अज्जू एवं जयवर्धन बघेल द्वारा पारागांव रेत खदान से अवैध रूप से रेत की चोरी कर अवैध खानिज उत्खन्न करते हुये उपेक्षा पूर्वक कृत्य से मृतक राजेश यादव की मृत्यु कारित की है जो धारा सदर का अपराध घटित् करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर पता साजी करते हुए तत्काल 3 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के मास्टर माइंड मुकेश ढीढी एवं अन्य आरोपीयों की पता तलाश की जा रही है, जो घटना के पश्चात फरार है।